भारत सरकार प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर देती है सब्सिडी। जानें कौन-कौन ले सकता है इस योजना का लाभ।
INB एजेंसी, रिपोर्ट। गर्मियों में लोगों के घर का बिजली बिल काफी आता है। क्योंकि गर्मी से बचने के लिए एसी, कूलर और पंखों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई लोग जिनके घर में ज्यादा इलेक्ट्रिक उपकरण होते हैं। उनका तो और ज्यादा बिल आता है।
वहीं सर्दियों के मौसम में भी सर्दियों से बचने के लिए लोग हीटर, गीजर, इर्मशन राॅड इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इन सब चीजों के इस्तेमाल से भी खूब बिजली का बिल आता है। बहुत से लोग बिजली के बिल को कम करने के उपाय खोज रहे हैं।

इसमें सबसे बढ़िया ऑप्शन है घर पर सोलर पैनल लगवा लेना। इससे आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाता है। लेकिन आप बिजली के उपकरण इस्तेमाल कर सकते हैं। सोलर पैनल के लिए सरकार भी सब्सिडी देती है।

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत देशभर के बिजली बिल जीरो करने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। योजना में एक करोड़ लोगों को लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं। योजनाओं में पात्र लोगों को ही लाभ मिल पाएगा। योजना में वह लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये या उससे कम हो।
जो लोग इनकम टैक्स भरने के दायरे में आते हैं। या जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं या उनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है उन लोगों को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाता।
अगर कोई अपने घर में सोलर पैनल लगवाने के लिए सूर्योदय योजना का लाभ उठाना चाहता है। तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर सोलर पैनल लगवाने के लिए अप्लाई कर सकता हैं।