कल्याणपुर। जोधपुर जिले के दईपड़ा खींचियान स्थित लक्ष्य ज्योति स्कूल परिसर में 27 जून से 30 जून 2025 तक श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ।

शिविर प्रमुख मूल सिंह काठाड़ी ने अपने विदाई उद्बोधन में कहा कि हमने इन चार दिनों में प्रातः 04:30 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10:00 बजे शयन तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से क्षत्रिय के गुणों को जीवन में ढालने के अभ्यास का प्रशिक्षण रूपी यज्ञ किया जो आज सम्पन्न हो रहा है, हमने जो यहां इन चार दिनों में तमोगुण का मूलोच्छेदन व रजोगुण को सत्व के साथ जोड़ कर क्षत्रियत्व का अभ्यास कर क्षात्र संस्कारों का बीजारोपण किया, यह सब आम जीवन की विषम परिस्थितियों में भी बनाए रखना है। तनसिंह ने जो श्री क्षत्रिय युवक संघ रूपी पवित्र राजपथ हमें दिया है इस पर अपने विकारों का त्याग कर नियमित रूप से हम सब आते रहें। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है, अतः ईश्वर के विधान में हम हनुमान की भांति निमित्त बनें।

शिविर में लगभग 100 स्वयं सेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के विदाई कार्यक्रम में वयोवृद्ध स्वयंसेवक अमर सिंह अकली सहित जोधपुर और बालोतरा संभाग के स्वयंवसेवक एवं आसपास के गांवों के सहयोगी समाज बंधु भी बड़ी संख्या में शरीक हुए।

रिपोर्ट – दौलत सिंह मुंगेरिया