बालोतरा। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के देहावसान पर उनकी स्मृति में सोमवार को बालोतरा स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास के सभागार में सर्व समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के आरंभ में श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख मूल सिंह काठाङी और प्रांत प्रमुख गोविंद सिंह गुंगङी द्वारा भगवान सिंह रोलसाहबसर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में चन्दन सिंह चान्देसरा ने भगवान सिंह रोलसाहबसर की जीवन यात्रा को विस्तार पूर्वक बताते हुए उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर प्रकाश डाला और बताया कि रोलसाहबसर ने न केवल श्री क्षत्रिय युवक संघ के संगठन को मजबूती और व्यापकता प्रदान की बल्कि उन्होंने सर्व समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारा स्थापित करने हेतु सकारात्मक भाव से सामंजस्य बिठाने का प्रयास किया ताकि संसार में विष तत्व का विनाश हो और मनुष्यों में देवीय गुणों का प्रादुर्भाव व संवर्धन हो जिससे संसार में आपसी स्नेह, अपनत्व और आत्मीयता का वातावरण निर्मित किया जा सके। चान्देसरा ने बताया कि रोलसाहबसर का बालोतरा के प्रति विशेष लगाव था उनका न केवल संघ कार्य के लिए बालोतरा प्रवास होता था बल्कि उनसे जुड़े हुए व्यक्तियों के यहां सामाजिक कार्यों में भी वह अक्षर आते रहते थे और उनसे जुड़े हुए हर व्यक्ति के साथ में उनकी आत्मीयता, अपनत्व और पारिवारिक भाव था ।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि रोलसाहबसर ने क्षत्रिय युवक संघ में अनुशासन,मर्यादा और संस्कारों का ऐसा बीजारोपण किया ,वह आज चारों ओर दिखाई दे रहा है और आम जनता ने भवानी निकेतन जयपुर में आयोजित संघ की हीरक जयंती के समय इस अनुशासन,मर्यादा और संस्कारों को देखा जो अपने आप में एक आश्चर्यचकित कर देने वाली ऐतिहासिक घड़ी थी। ऐसा संगठन बनाना साधारण व्यक्ति की बस की बात नहीं है बल्कि यह कार्य कोई असाधारण व्यक्ति ही कर सकता है जिसके पास ईश्वर शक्ति का आशीर्वाद हो ।

इस अवसर पर रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान सिंह रोलसाहबसर ने जो रास्ता बताया है वह हर समाज के हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय है।उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर हम हमारे समाज, जीवन और परिवार को खुशहाल बना सकते हैं ईश्वर सिंह ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों और नशा प्रवृत्ति आज समाज को दिनों दिन खोखला करती जा रही है,उसके विरुद्ध भगवान सिंह रोलसाहबसर ने क्षत्रिय युवक संघ के माध्यम से समाज में जो जागृति पैदा की है वो बेमिसाल है उसके लिए भगवान सिंह जी ताउम्र प्रयत्नशील रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सुरेश सितारा ने भी अपनी वाणी में गीत प्रस्तुत कर भगवान सिंह रोलसाहबसर को काव्यांजलि प्रदान की।

श्रद्धांजलि सभा के मौके पर पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवत सिंह जसोल, जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी भुवनेश्वर सिंह, बालोतरा जिला भाजपा अध्यक्ष भारत मोदी, भवानी सिंह टापरा, पाटौदी उप प्रधान नखत सिंह कालेवा, पूर्व सरपंच गुमान सिंह वेदरलाई, हनवंत सिंह नोसर,डॉ जीवराज सिंह चारण,चण्डीदान चारण, अतिरिक्त विकास अधिकारी कान सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जेतमाल सिंह विशाला, पूर्व पार्षद नेमीचंद माली, कनाना सरपंच चैनकरण, हिमांशु सिंह जसोल, दौलत राम गोदारा,पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल नामा, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण लोहिया , इकबाल खान, लाल सिंह असाडा,रूपेन्द्र सिंह जसोल,लाख सिंह काकराला, यशवर्धन सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरम सिंह थोब,माणक मेघवाल,रमेश पटेल, ओमप्रकाश आसुदानी,वागाराम जीनगर,देवा राम प्रजापत, चम्पा लाल माजीवाला, तेज सिंह नोसर,महेंद्र सिंह सराणा, नरपतसिंह कंवरली,शोभ सिंह तिलवाड़ा, महेश सिंह चौहान, मोती सिंह जी पाटौदी,देव किशन गोयल, मूलाराम सेन,अम्बालाल मेघवाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।