बालोतरा। श्री क्षत्रिय युवक संघ के सिवाना प्रांत के आमंत्रित स्वयंसेवकों का स्नेह मिलन संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास के सान्निध्य में पादरड़ी स्थित अंजनी नगर में हिन्दू सिंह सिणेर के निवास स्थान पर रखा गया। कार्यक्रम में संघ प्रमुख बैण्याकाबास ने कहा कि संघ कार्य में निरंतरता एवं नियमितता महत्वपूर्ण है। ये ईश्वरीय कार्य है। तनसिंह के साधना मार्ग को तृतीय संघ प्रमुख नारायण सिंह रेड़ा ने तनसिंह की आज्ञापालन द्वारा अपने कार्य से चरितार्थ कर प्रमाणित किया है, इसलिए यह मार्ग अनुभूत, स्वाभाविक, समयानुकूल एवं प्रमाणित भी हैं जो कि क्षात्र धर्म पालन के अभ्यास हेतु हमारे लिए श्रेयस्कर है।

ज्ञात रहे संघ प्रमुख 2 अगस्त को बालोतरा जिले के प्रवास पर रहे, कार्यक्रम बैण्याकाबास ने चतुर्थ संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर के जीवन की स्मृतियां साझा की जिससे हर स्वयंसेवक को मिली अनूठी प्रेरणा।

साथ ही सिवाना स्थित कल्ला रायमलोत राजपूत छात्रावास एवं भगवती छात्रावास में लग रही दैनिक शाखाओं के स्वयं सेवकों से संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बैण्याकाबास ने की स्नेहिल मुलाकात।

कार्यक्रम में संभाग प्रमुख मूलसिंह काठाड़ी, वरिष्ठ स्वयंसेवक अमरसिंह अकली, जसवंतसिंह देवंदी, पृथ्वी सिंह रामदेरिया, रिड़मलसिंह बैरसियाला, प्रेमसिंह रांणीगांव, हनवंत सिंह मवड़ी, वीर सिंह इन्द्राणा, ईश्वर सिंह पादरु, प्रांत प्रमुख मनोहर सिंह सिणेर सहित कई संघ बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *