शिव के विधायक रविंद्रसिंह भाटी द्वारा रविवार शाम आयोजित रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल में लोक-कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों ने सरहदी इलाके की फिजा को मंत्रमुग्ध कर दिया। पद्मश्री अनवर ख़ान, मोती खान और अन्य दिग्गज कलाकारों ने अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
बाड़मेर। शिव के विधायक रविंद्र सिंह भाटी की ओर से रविवार शाम आयोजित रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल में लोक-कलाकारों के गीतों एवं वाद्य यंत्रों की स्वर-लहरियों की गूंज ने सरहदी इलाके की फिजा में मिठास घोल दी। कार्यक्रम में पद्मश्री अनवर ख़ान, मोती खान, खेता खान, छोटू खान जैसे दिग्गज कलाकारों सहित करीब सौ से ज्यादा अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा जोधपुर, जयपुर, बीकानेर एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों से आए अतिथियों ने कलाकारों की हौसलाअफजाई की। वहीं समीपवर्ती गुजरात राज्य से भी कई राजस्थानी लोक गायकी के कद्रदान अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
पद्म अनवर खान ने जैसे ही अपनी प्रस्तुति देनी शुरू की कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ का शोर एकाएक थम गया। श्रोताओं ने पूरी तन्मयता के साथ थार के पद्म श्री सम्मान से नवाजे गए इस कलाकार की गायकी को सुना और तालियां बजाकर अनवर खान का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद सिलसिलेवार एक से एक उम्दा कलाकार रात तक अपनी प्रस्तुतियां देते रहे और शाम ढलते-ढलते कार्यक्रम में आगंतुक जनता का उत्साह परवान पर चढ़ गया। कार्यक्रम के दौरान 36 फीट लंबी मूंछों के लिए प्रसिद्ध जगमाल सिंह ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी का अनोखे अंदाज़ में अपनी मूंछों से स्वागत किया।
संत समाज की मौजूदगी रही चर्चा का विषय
कार्यक्रम में संत समाज के गोरखनाथ महाराज, गणेशनाथ महाराज, दौलतनाथ, आनंदपुरी महाराज सहित कई प्रतिष्ठित संतों ने शिरकत की। इस दौरान उपस्थित अतिथियों एवं आमजन में संतों से आशीर्वाद लेने की होड़ सी मच गई। कार्यक्रम से पहले इन संतों का स्वागत किया गया।
पूर्व निर्धारित स्थल पर आपत्ति के बाद शिव में हुआ म्यूजिकल फेस्टिवल
इस महोत्सव का आयोजन रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन जिला कलेक्टर टीना डाबी की ओर से इसकी अनुमति रद्द कर देने से फिर शिव में इसकी तैयारियां शुरू की गईं। इस तरह अल्प समय की अवधि में विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उनकी टीम ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, शिव में आयोजन की अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित किया।
यहां पहुंचे कलाकारों में से कई ऐसे कलाकार है जो देश-दुनिया में लोक संगीत के कार्यक्रम करते है। लोक कलाकारों की ओर से कड़ाके की ठंड के बावजूद रात 10 बजे तक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में 500 लोक कलाकार शामिल हुए। ठंड के बावजूद भी श्रोताओं की भीड़ जमी रही। रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा शिव लोक संगीत मय हुआ नजर आया। विधायक रविंद्रसिंह भाटी ने कहा कि बाड़मेर के लोक और संगीत को देश-विदेश में पहचान दिलाने का यह एक प्रयास था। इससे थार क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही इन कलाकारों की कला को एक मंच मिला है जिससे इनकी कला और हुनर को सभी को जानने का अवसर मिला जिससे इन कलाकारों की कला से प्रभावित हुए श्रोतागण एवं विभिन्न संस्थान, संगठन इन्हें विभिन्न मंचों पर बुलाएंगे। इन सब की कला को मंच मिलने इस वर्ग में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
