बालोतरा। 13 अगस्त बुधवार को बालोतरा के मूगङा रोड़ स्थित वीर दुर्गादास छात्रावास प्रांगण में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा राष्ट्रनायक वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ की जयंती का आयोजन दोपहर ठीक 12:15 बजे होगा।
संघ के संभाग प्रमुख मूल सिंह काठाड़ी ने बताया कि बालोतरा जिला क्षेत्र के गांवों से बड़ी संख्या में समाज बंधुओं सहित सभी वर्गों के गणमान्य लोग इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में श्री क्षत्रिय युवक संघ के केंद्रीय कार्यकारी प्रेम सिंह रणधा शरीक होंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल,पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत, प्रख्यात इतिहासकार एवं शिक्षाविद राजवीर सिंह चलकोई, सिणधरी रावल विक्रम सिंह, कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जसोल, पंचायत समिति बालोतरा के प्रधान भगवत सिंह जसोल सहित कई गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे।
जयंती समारोह को भव्य बनाने हेतु तहसील स्तर पर टीमें घर घर जाकर पीले चावल बांट रही है