बाड़मेर। श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह रामदेरिया की 101 वीं जयंती व स्मारक लोकार्पण समारोह 25 जनवरी शनिवार को आलोक आश्रम बाड़मेर में होगा आयोजित, जिसे लेकर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सतत् हो रहा है।
जिला मुख्यालय पर वाहन रैली का आयोजन हुआ, रैली प्रभारी महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि रैली को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने केसरिया झंडी दिखाकर किया रवाना।
आलोक आश्रम बाड़मेर से रवाना होते हुए रैली शहर के सभी मुख्य चौराहों से होकर गुजरी। रैली के दौरान केसरिया साफा पहने स्वयंसेवक हाथों में केसरिया पताका लिए हुए क्षात्र धर्म के जयकारे लगाते हुए अनुशासित तरीके से शहर में से गुजरे। शहरवासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा करते हुए रैली का किया स्वागत।
बाड़मेर प्रांत प्रमुख छगन सिंह लुणु ने रैली के समापन पर उद्बोधन में कहा कि क्षत्रिय कौम सदैव अनुशासित रही है, हमे अपने पूर्वजों के संस्कारों को अपने अंदर संजोए रखना है।  आज के अर्थप्रधान युग में श्री क्षत्रिय युवक संघ संस्कार निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर काम कर रहा है। इस दौरान उन्होंने 25 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का भी किया आह्वान।

गडरारोड़ प्रांत में भी किया गया प्रचार-प्रसार..
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तन सिंह के 101 वें जयंती एवं मूर्ति अनावरण समारोह को लेकर गडरारोड़ में राजपूत समाज की बैठक हुई सम्पन्न।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थिति आलोक आश्रम में आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर श्री वांकल ट्रैक्टर एजेंसी गडरारोड़ में राजपूत समाज की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में लोग इस जयंती समारोह में भाग लें इस हेतु विचार विमर्श कर जिम्मेदारियां सौंपी गई तथा समारोह के दौरान पोस्टर का विमोचन किया गया। वीरमसिंह जयसिंधर के नेतृत्व मे आयोजित इस बैठक में प्रोफेसर मनजीतसिंह बडोड़ा गाँव, महेंद्रसिंह  हरसाणी, महेंद्रसिंह तामलोर, बलवंतसिंह हीरपुरा, पिंटू सिंह गडरारोड़, गिरधरसिंह गोगादेव, कुशलसिंह, आवड़सिंह, कुलदीपसिंह, वीरसिंह सेलोड़ीया, जगमाल सिंह हीरपुरा, मोतीसिंह जानसिंह की बेरी, वी पी सिंह, गोपालसिंह, धनसिंह  सालमसिंह की बस्ती, पप्पूसिंह गोरालिया, गजेंद्रसिंह, कल्याणसिंह, सहित क्षेत्र के कई लोग मौजुद रहे। बैठक में हर गाँव तक पहुंचने, लोगों से संपर्क कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए निमंत्रण देने हेतु कार्य योजना बनाई गई।
समुद्र सिंह हरसानी और मोती सिंह सहला ने भी समे का तला, सुन्दरा, नोहड़ियाला, नूरानी, खबडाला आदि क्षेत्र में घर घर जाकर समाज बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिया आमंत्रण।

चौहटन में घर घर दिया आमंत्रण..
पूज्य तन सिंह की 101 वीं जयंती एवं स्मारक लोकार्पण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के क्रम में चौहटन क्षेत्र में आज चौहटन शहर में उदय सिंह देदूसर ,लाल सिंह आकोडा व विद्यार्थियों द्वारा डोर टू डोर संपर्क किया गया तथा कृष्ण सिंह GKT द्वारा अग्नि शाह का तला में डोर टू डोर संपर्क किया गया खुमान सिंह रानीगांव द्वारा रानीगांव में संपर्क किया गया।

आलोक आश्रम बाड़मेर में पूज्य तन सिंह की आदमकद मूर्ति के साथ स्मारक बनाया गया है जिसका लोकार्पण 25 जनवरी को उनके 101 वें जन्मदिन पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में देश भर से स्वयंसेवक और समाज के गणमान्य लोगों सहित हजारों की संख्या में क्षात्र धर्म के उपासक शामिल होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *