INB एजेंसी, रिपोर्ट। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्‍ली में ग्रामीण भारत महोत्‍सव 2025 का उद्घाटन करेंगे। इस महोत्‍सव का लक्ष्‍य ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास करना, आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण करना और ग्रामीण समुदायों के बीच नवाचार को बढ़ावा देना है। 6 दिवसीय महोत्‍सव का विषय वर्ष 2047 तक विकसित भारत है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य पूर्वोत्तर भारत पर विशेष ध्यान देते हुए ग्रामीण जनसंख्‍या के बीच आर्थिक स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

महोत्‍सव के दौरान उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाएगा। इस महोत्‍सव में कई क्षेत्रों के सरकारी अधिकारी, ग्रामीण उद्यमी, कलाकार और हितधारक ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोगात्मक और सामूहिक परिवर्तन के लिए नीतियां तैयार करने के लिए एकजुट होंगे। महोत्सव में कई तरह के प्रदर्शनों के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *