बालोतरा। जिला मुख्यालय पर स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में रविवार को छात्रावास का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक चंदन सिंह चान्देसरा ने बताया कि आगामी 2 मार्च, रविवार को प्रातः 11:15 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में छात्रावास में अध्यनरत कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी जाएगी, साथ ही ज़िले की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

इन प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित।
बालोतरा जिले की कक्षा 10th, 12th, नेशनल, इंटरनेशनल स्तर की खेल प्रतिभाएं एवं सरकारी विभाग में नवचनित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा ।
ये खास मेहमान समारोह में होंगे शरीक।
इस आयोजन में संत सानिध्य के रूप में पोकरण विधायक स्वामी प्रताप पुरी आशीर्वचन प्रदान करेंगे।
वहीं अतिथियों के रूप में सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी तथा शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी सहित कई गणमान्य मेहमान समारोह में शिरकत करेंगे।