INB एजेंसी, रिपोर्ट। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक कट्टर सरगना सहित 11 माओवादियों ने कल मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के समक्ष समर्पण कर दिया। मुख्यमंत्री ने कल नए वर्ष का पहला दिन गढ़चिरौली में बिताया। इन माओवादियों में आठ महिलाएं और तीन पुरुष हैं।

इन पर महाऱाष्ट्र में एक करोड़ रुपये से अधिक का ईनाम घोषित था। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इन पर ईनाम की घोषणा की थी। इन माओवादियों को जीवन यापन के लिए 86 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है।

मुख्य मंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा कि अब उत्तरी गढचिरौली नक्सलवाद से मुक्त हो गया है जल्दी ही दक्षिणी हिस्से को भी उग्रवाद से मुक्त करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष से एक भी युवा माओवाद में शामिल नहीं हुआ है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि 11 गांवों ने नक्सलवादियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गढ़चिरौली को इस्पात शहर का दर्जा दिया जाएगा। श्री फडनवीस ने अहेरी से गर्देवाड़ा तक बस सेवा का भी शुभारंभ किया और इस बस से यात्रा की। उन्होंने जिले में एक हरित खनन परियोजना भी शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *