INB एजेंसी रिपोर्ट। हरियाणा, चंडीगढ़ समेत देशभर में जन औषधि जन चेतना सप्ताह 7 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। इस साल जन औषधि जन चेतना सप्ताह की थीम “जन औषधि सस्ती भी अच्छी भी” है। इस सप्ताह के दौरान लोगों को जन औषधि केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध दवाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस योजना का लाभ उठा रहे लोगों ने बताया कि जन औषधि केंद्रों पर काफी कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना समाज के हर वर्ग के लिए काफी कारगर साबित हो रही है। अब इसके केंद्र जिला मुख्यालयों के साथ-साथ उपमंडलों और कस्बों में भी खुल गए हैं, जिनका सभी लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
