बालोतरा। भारतीय किसान संघ के बैनर तले श्री राम कृष्ण गौशाला पादरू (सिवाना) में गुरुवार को विशाल किसान मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों की बिजली समस्या से सम्बन्धित, अनार के व्यापारियों संबंधित, अनार की मंडीयों में कमिशन को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गई और मुख्यमंत्री के नाम पटवारी को ज्ञापन सौंपा गया। बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली सुधार करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

पादरू कस्बे में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर यातायात व्यवस्था करवाने को लेकर पादरू पुलिस चौकी प्रभारी को ज्ञापन दिया गया।अनार की सीजन चालू होने से बाईपास रास्ता शुरू किया जिससे कस्बे में ट्रैफिक अव्यवस्था ना हो। पादरू क्षेत्र और आसपास के गांवों की तकरीबन 2 लाख के करीब आबादी और पादरू बेल्ट पूरा अनार हब होने के कारण किसानों को अनार का ट्रांसपोर्टेशन बहुत बड़ी समस्या आ रही है। क्योंकि पादरू से 2 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे भारतमाला गुजर रही है लेकिन भारतमाला का कट पॉइंट सर्किल नहीं के के कारण किसानों को ट्रांसपोर्टेशन और आवागन में बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। भारतमाला एक्सप्रेस वे हाइवे पर कट सर्किल खोलने के लिए मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में समस्या का जिक्र किया गया।

किसान महापंचायत में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रेम सिंह पादरू, सरपंच प्रतिनिधि जबर सिंह काकू, पूर्व सरपंच भोपाल सिंह, पंचायत समिति सदस्य महिराम बिश्नोई, प्रेम सिंह कांखी, गणपत सिंह मिठौड़ा, टीकम देवासी, हस्तीमल ईटवाया, नरपतसिंह गोयल, सवाई सिंह, लूणचंद जीनगर, शंकराराम, कूशाल सिंह, पादरू चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह, सभी अनार मंडियों के संचालकों सहित पादरू, पाऊं, कांखी, कुंडल, सिणेर, धारना, मिठौड़ा सहित अन्य बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।