INB एजेंसी रिपोर्ट। प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना की 19वीं क‍िस्‍त का क‍िसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोदी सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना में क‍िसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है। पीएम मोदी स‍ितंबर में पीएम क‍िसान योजना की 18वीं क‍िस्‍त जारी कर चुके हैं, ऐसे में अब क‍िसानों को 19वीं क‍िस्‍त का इंतजार है।

पीएम क‍िसान योजना में यह ध्‍यान रखने वाली बात है क‍ि पीएम क‍िसान योजना का लाभ उन्‍हें ही म‍िलेगा ज‍िन्‍होंने कागजी काम पूरा कर ल‍िया हो। इसके साथ ही ज‍िन क‍िसानों ने ई- केवाईसी नहीं कराया है, ऐसे क‍िसान को भी योजना का लाभ नहीं म‍िल सकेगा। यानी इस योजना के तहत यद‍ि आप लाभ पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी कराना जरूरी है और इस योजना की लाभार्थियों की ल‍िस्‍ट में क‍िसान का नाम दर्ज होना जरूरी है।

किसान -फाइल फोटो।

17 सितंबर को आई थी 18वीं किस्त

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सरकार की महत्वकांशी योजना है। जिसमें लघु एवं सिमांत किसानों के खाते में 2000 रुपए प्रति तिमाही के रूप में आर्थिक मदद भेजी जाती है। अब तक सरकार किसानों के खाते में 18 किस्त ट्रांसफर कर चुकी है। विगत सितंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान निधि की 18वीं किस्त देश के लगभग 9.4  करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर की थी। लेकिन इसके बावजूद भी लाखों ऐसे किसान निधि से वंचित रह गए थे। जिन्होने डेड लाइन तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई थी।

इन्हें मिल सकते हैं 6000 रुपए

दरअसल, देश में लाखों किसान ऐसे हैं जिन्हें 17वीं व 18वीं किस्त का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिला, क्योंकि उन्होने ई-केवाईसी नहीं कराई थी। सूत्रों का दावा है कि यदि अब इन लोगों ईकेवाईसी का काम पूरा करा लिया है तो सरकार इन्हें तीन किस्त का पैसा एक साथ दे सकती है। यानि ऐसे किसानों के खाते में 2 नहीं बल्कि 6000 रुपए ट्रांसफर किये जाएंगे।  वहीं यदि अभी भी कुछ किसानों ने ईकेवाईसी का काम पूरा नहीं  किया है तो वे इस बार भी 19वीं किस्त से वंचित कर दिये जाएंगे।

जनवरी में आएगी किस्त की राशि

जानकारी के मुताबिक जनवरी प्रथम सप्ताह में ही सरकार प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 19वीं किस्त खाते में डाल सकती है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी पहले की तरह खुद ही किसानों के खाते में डिजिटली माध्यम से निधि के पैसे ट्रांसफर करेंगे।

फर्जीवाड़ा क‍िया तो कट जाता है नाम

जब भी लाभार्थी को क‍िस्‍त का पैसा आता है तो उससे पहले सरकार की तरफ से जारी की गई इस सूची में अपना नाम चेक करना चाह‍िए। अगर आपके जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स जमा नहीं कराए या क‍िसी तरह का फर्जीवाड़ा क‍िया है तो लाभार्थी की ल‍िस्‍ट से आपका नाम कट जाएगा।

इस तरह कर सकते हैं नाम चेक

सबसे जरूरी चीज है ल‍िस्‍ट में अपना नाम चेक करना तो इसके ल‍िए आपको पीएम क‍िसान योजना की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट  https://pmkisan.gov.in/ पर व‍िज‍िट करने के बाद होम पेज पर बेनेफिशियरी विकल्प को चुनें। उसके बाद अपने राज्‍य को चुने, फ‍िर ज‍िला, तहसील और फ‍िर गेट र‍िपोर्ट को क्‍ल‍िक करें। अब आपकी स्क्रीन पर PM Kisan Beneficiary List की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। इस लिस्ट आप अपना नाम भी चेक कर सकते हैं और लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर लिस्ट में आपका नाम है तो अगली किस्त आपके खाते में आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *