बालोतरा। जिला मुख्यालय पर स्थित वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास में रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्रावास का वार्षिक उत्सव समारोह हुआ आयोजित। कार्यक्रम में कक्षा 12वीं व 10वीं, नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी, नवचनित व सेवा निवृत्त सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी किया गया सम्मानित।

हाइलाइट्स

  • विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें – विधायक।
  • मां अम्बे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।
  • समारोह आयोजन में भामाशाहों ने अदा किया अपना फर्ज।
  • समारोह में ये मंचासीन अतिथि हुए शरीक।
कार्यक्रम में मौजूद जन समुदाय।

विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें – विधायक।

हमें जीवन में मेहनत व ईमानदारी को सदैव अपने साथ रखना चाहिए। ईमानदारी के कारण जीवन में कुछ बाधाएं आ सकती हैं लेकिन ईमानदारी के रास्ते पर चलने से हमें जो शक्ति मिलती है वह हमें बाधाओं से पार पाने में मदद करती है। हमें जीवन में आने वाली इन बढ़ाओ से घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त करेंगे।
उक्त विचार पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास बालोतरा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह, वार्षिकोत्सव तथा विद्यार्थियों के विदाई समारोह के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आप जो भी करो उसे मन लगाकर पूरे जोश के साथ करो। आज हम हमारे चारों ओर जो भी अधिकारी, राजनेता या सफल व्यवसायी देखते हैं वे सभी हमारे बीच से ही निकले हैं। आप भी कड़ी मेहनत के बलबूते इनसे भी अधिक सफल हो सकते हैं।

मां अम्बे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां अम्बे की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और गणपति वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11 वीं के छात्रों ने विदाई लेने वाले कक्षा 12 वीं के छात्रों को भाल पर तिलक लगाकर और माला पहनाकर विदाई रस्म अदा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बालोतरा प्रधान भगवत सिंह जसोल ने कहां की कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद आप महाविद्यालय में प्रवेश लेंगे वहां आप जैसी संगत में रहोगे वैसे ही बनोगे इसलिए आपको अच्छी संगत में रहकर आगे बढ़ना है। आप चाहे कहीं भी चले जाएं आपको इस छात्रावास में जो भी संस्कार और शिक्षा दी गई है, उसे हमेशा याद रखना है और अपने परिवार और कुल का नाम रोशन करना है।

छात्रावास के कार्यकारी अध्यक्ष भवानी सिंह टापरा ने छात्रावास द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में छात्रावास हेतु जो कार्ययोजना है उसको उपस्थित समाज बंधुओं के समक्ष रखा। इससे पहले छात्रावास के महामंत्री चंदन सिंह चांदेसरा ने स्वागत भाषण देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तथा प्रतिभाओं के सम्मान सम्बन्धी जानकारी दी। छात्रावास के वार्डन बलवंत सिंह कोटड़ी द्वारा छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा ही किया गया।

समारोह आयोजन में भामाशाहों ने अदा किया अपना फर्ज।

समारोह में आगंतुकों हेतु भोजन व्यवस्था भामाशाह गुलाब सिंह डंडाली, टेंट व्यवस्था खेत सिंह दुधवा, पेयजल व्यवस्था गोविंद सिंह गुगड़ी, साफा एवं माला व्यवस्था नरपत सिंह कंवरली, माईक साऊण्ड व्यवस्था प्रेम सिंह परेऊ तथा फ़ोटो व विडियो ग्राफी व्यवस्था राण सिंह टापरा की ओर से गई।

समारोह में ये मंचासीन अतिथि हुए शरीक।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में पाटौदी उप-प्रधान नखत सिंह कालेवा, पूर्व प्रधान हरी सिंह उमरलाई, पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र करण, तहसीलदार शैतान सिंह चौहान, श्री क्षत्रिय युवक संघ के संभाग प्रमुख मूल सिंह काठाड़ी,  भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष गणपत सिंह भाटी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरम सिंह थोब मौजूद रहे।


इस कार्यक्रम में लुण सिंह रेवाड़ा,गुमान सिंह वेदरलाई, गजेंद्र करण बागावास लाख सिंह काकराला, गुमान सिंह सोढ़ा महेंद्र सिंह सराभा, देवी सिंह मेवानगर,पदम सिंह भाऊडा, मोहन सिंह सांखला, घनश्याम सिंह शेखावत, जीवराज सिंह दाखां, कान सिंह डाभड, धर्मेंद्र करण कनाना, भैरू सिंह पादरू सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति व मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *