बालोतरा। जिले की सिवाना तहसील के कांखी गांव में पर्वत पर स्थित नारेली माता मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी अप्रैल महीने में होने जा रहा है उस निमित्त आयोजित चढ़ावे के कार्यक्रम में पंऊ ग्राम निवासी महेंद्र सिंह पुत्र भीम सिंह धवेचा व कुण्डल ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह देवड़ा ने 9,09,9,99/₹ का चढ़ावा पहले दिन सुबह के बन्दौले के निमित्त लेकर शक्ति के प्रति श्रद्धा प्रकट की है। दोनों व्यवसायी हैं हैदराबाद में भवानी टी चाय की कंपनी चलाते हैं।

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव निमित्त चढ़ावे के भव्य कार्यक्रम में मौजूद श्रद्धालुओं ने सभी बोलीदाताओं का शुक्रगुजार कर प्रगाढ़ आस्था की खुशी प्रकट की।