बाड़मेर के शिव क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन मुआवजे की मांग पर विधायक भाटी की अगुवाई में किसानों की बड़ी जीत
INB एजेंसी, रिपोर्ट बाड़मेर। जिले के शिव क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों के किसान हाईटेंशन लाइन के लिए टावर निर्माण में उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 70 दिनों से आंदोलन कर रहे थे। टावर निर्माण के लिए मात्र 50 हजार रुपये प्रति टावर मुआवजे की पेशकश से किसान असंतुष्ट थे ऐसे में किसान लम्बे समय से धरना दे रहे थे और उन्होंने उचित मुआवजा नहीं मिलने से सम्मानजनक मुआवजे के लिए काम को रुकवा दिया था।
इस दौरान प्रशासन ने कई बार पुलिस बल और अधिकारियों को भेजकर काम जबरन शुरू कराने की कोशिश की। किसानों के खिलाफ शांति भंग के आरोप में नोटिस जारी हुए और गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए। हालांकि, विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने किसानों के पक्ष में लगातार पैरवी की और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रयास किए।
आज बाबा गरीबनाथ मंदिर में विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, प्रभावित किसानों, कंपनी और प्रशासन के अधिकारियों के बीच सफल वार्ता हुई। इस वार्ता में यह सहमति बनी कि कंपनी किसानों को उनका पूरा हक देगी। यह इस इलाके के किसानों के संघर्ष की एक बहुत बड़ी जीत है।
इस मसले पर सोशल मीडिया पर विभिन्न यूज़रस् ने निम्न अट्रैक्टिव कमेन्टस लिखे..
अंकित पाटीदार नामक यूज़र ने लिखा..
आम ग़रीब,शोषित,पीड़ित किसानों का मसीहा हैं हमारा भाई,शिव में अब चोरो की दुकाने बंद होने वाली हैं शिव का लाड़ला हमेशा वहाँ आम जनता के लिए दिन रात मेहनत और ईमानदारी से संघर्ष कर रहा हैं और आगे भी करेगा क्योकि शिव को मुख्य धारा में जोड़ने का वादा जो किया उसको पूरा करेंगे साहब..
नरपतसिंह नामक यूज़र ने लिखा..
वास्तव में यह सबसे बड़ी चुनौती भरा कार्य है ऐसे कार्य के लिए मांग रखना और उसे पूरा करवाने तक संघर्ष करना मामूली बात नहीं है
नेता और भी बहुत सारे है पर जिस तरह रविंद्र सिंह ने सबको जागृत किया है कि वास्तिक हक क्या है और कैसे मिलेगा उसके लिए जनता को जगाया है
ओर ग्राम वासियों ने भी मेहनत की है और कई जगह कर भी रहे हैं। वाह शेर..
