आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा कि वो सुपारी देता है और पंजाब-दिल्ली में हत्या करवाता है।

INB एजेंसी, रिपोर्ट। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘लॉरेंस बिश्नोई के सिर पर किसका हाथ, ऊपर से राजनीतिक इशारा होता है, वो सुपारी देता है और पंजाब-दिल्ली में हत्या करवाता है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक इंटरव्यू में दिल्ली में बढ़ते क्राइम और पुलिस को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “पंजाब आपने हमें दिया। पंजाब जब हमने लिया था, तो गैंगस्टर के कब्जे में था। बुरा हाल था, मैं ये नहीं कह रहा कि 100 फीसद सुधार हुआ है, लेकिन अब काफी सुधार हुआ है। ऊपर से पॉलिटिक्ल इशारा करना होता है, अब अगर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बैठकर यहां पर सुपारी दे रहा है, तो उसके सिर पर किसका हाथ है?”

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना

केजरीवाल ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया, “अभी हाल ही में एक केस की जांच में दिल्ली पुलिस ने कहा था कि साबरमती की जेल से लॉरेंस बिश्नोई ने इस केस में अपने लोगों को काम करने के लिए बोला था, तो अमित शाह क्या कर रहे हैं?”

पहले भी केजरीवाल बोल चुके हमला

बता दें पिछले महीने भी दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था। मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया था।

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। उन्होंने कहा था, “आखिर क्यों लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधी खुलेआम अपनी गतिविधियां जारी रख पा रहे हैं? क्या यह संभव है कि उसे सरकार की ओर से कोई समर्थन न मिल रहा हो?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *