बाड़मेर। शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पर साल में ये तीसरा मुकदमा दर्ज़ हुआ है। राजस्थान के पहले विधायक हैं भाटी जिस पर साल में तीसरा मुकदमा दर्ज हुआ है..
बता दें कि सोलर एसोसिएशन ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखा और भजनलाल सरकार ने उसी पत्र के फॉर्मेट को कुछ भी बिना संशोधित किए हूबहू उसे आधार बनाकर विधायक रविन्द्र भाटी पर शिव थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया।
जनता की आवाज बनना एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है और यही इस लोकतंत्र की खूबी है। लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को जनता की पैरवी करने का पूर्ण अधिकार है।

विधायक भाटी पर मुकदमा दर्ज़ होने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सरकार पर तंज कस रहे हैं..

देवेन्द्र राजपुरोहित नामक यूज़र ने लिखा..
बतोर निर्दलीय विधायक शासन प्रशासन से ग़रीब शोषित किसान के हक़ और अधिकार के लिए खुली छाती लड़ने वाला एकमात्र एमएलए है !
कई को यह बात नहीं पच रही सो मुक़दमे कर रहे है लेकिन इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा क्योंकि 36कॉम की जनता भाटी के साथ है !!

अंकित पाटीदार नामक यूज़र ने लिखा..
एक युवा भाई आम ग़रीब किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा क्या होगया सारे चोर एक हो गए उस भाई को नीचा दिखाने में पर सरकारे याद रखे ये जनता युवा ग़रीब,मज़दूर,पीड़ित,शोषित सब रविन्द्र के साथ है और रहेंगे मारवाड़ में चोरो की दुकान बंद होकर रहेगी आम ग़रीब किसान को न्याय मिलकर रहेगा..
धर्म के नाम पर राजनीति करने सत्ता में आने वाले जोकरों को ग़रीब का दर्द क्या होता है वो दिखाई नहीं देता क्योकि आम लोगो को गुमराह और भ्रमित करके सत्ता हासिल करना इनका मकसदहै बाक़ी काम कुछ करने नीहै ना किसान के लिए ना युवाओ के लिए
जागो युवाओ जागो और इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंको..

रुघनाथ मांजू नामक यूज़र ने लिखा..
कितनी भी कोशिश कर लो पर
भाटी को रोक नहीं पाओगे..

गोपाल सिंह नामक यूज़र ने लिखा..
सभी जेले खोल के रखना @BhajanlalBjp जी सिर्फ भाटी अकेला नहीं हम सब भाटी के साथ हैं आप जनता की सेवा करोगे या फिर जनता की..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *