बालोतरा। जिले की उप तहसील मुख्यालय पादरू के जेठूसिंह दहीया भारतीय वायुसेना की सार्जेंट पोस्ट से हुए सेवानिवृत्त। जेठूसिंह 28 जून 2005 में भारतीय वायुसेना में हुए थे भर्ती, पूरे 20 वर्ष देश की सेवा में किए अर्पित, जेठूसिंह हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी रहे हैं सक्रिय। पूर्व सैनिक जेठूसिंह उच्च शिक्षित, कानूनविद व एक संविधानिक मान्यताओं पर चलने वाले राष्ट्रप्रेमी एवं सुलझे हुए नागरिक है। सेवानिवृत्त होकर पहली बार गांव आने पर ग्रामीणों ने रथ पर बिठा कर ढ़ोल व देशभक्ति गीतों के साथ जगह-जगह पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। बीस वर्ष देश सेवा में देकर गांव आने पर ग्रामीणों में एक सैनिक को घर लौटे देखकर भारी खुशी देखी गई।

भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए वीर जवान जेठूसिंह दहीया के सम्मान में बुधवार रात्रि को कुलदेवी कैवाय माता के नाम एक भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन गांव वासियों और परिजनों की ओर से सामूहिक रूप से किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कुलदेवी को दीप अर्पण कर की तत्पश्चात् भारतीय वायुसेना की सार्जेंट पोस्ट से सेवानिवृत्त हुए बहादुर सैनिक जेठूसिंह दहीया का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।जागरण में स्थानीय भजन मंडलियों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। कुलदेवी कैवाय माता की अखंड ज्योत की स्थापना ने सभी श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।

इस अवसर पर क्षेत्र के सम्माननीय नागरिक, पूर्व सैनिक, युवा साथी, मातृशक्ति एवं अन्य गणमान्य सज्जनों की उपस्थिति रही। सभी ने जेठूसिंह दहीया के देश सेवा के समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की सुमंगल कामना की।

भारतीय वायुसेना की सार्जेंट पोस्ट से सेवानिवृत्त सैनिक जेठूसिंह दहीया पादरू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *