बालोतरा। नौसर गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच और अन्य सुविधाएं बढने से यहां मरीजों को अपने स्थानीय क्षेत्र में अच्छी सुविधाएं मिल रही है। भामाशाह के सहयोग से अस्पताल में यह कार्य संभव हो पाया है। पीएचसी प्रभारी महेन्द्र जीनगर ने बताया कि भामाशाह समुंदर सिंह नौसर ने पीएचसी का सम्पूर्ण फर्नीचर, एम्बुलेंस, सीबीसी मशीन, आइएलआर फ्रीज, बड़ा फ्रीज, गेनसेट, छह बेड एवं मेट्रिस, लेबर टेबल, आठ वेटिंग हॉल चेयर, दो कम्प्यूटर, दो प्रिंटर, जांच के लिए मलेरिया कार्ड, डेंगू कार्ड, चिकनगुनिया कार्ड उपलब्ध करवाकर मॉर्डन प्राइमरी हैल्थ सेंटर बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। युवा मदनसिंह नौसर का कहना है कि सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं हमारे स्थानीय हॉस्पिटल में मिलने से आम-आवाम, गरीब को शहरों के शक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और शहरी हॉस्पिटल्स में पैसों की लूट से आमजन को राहत मिलेगी। भामाशाह समंदर सिंह नौसर आम-आवाम, गरीब के लिए ऐसे नेक काम करते रहे हैं इस और नेक काम के लिए सभी ने भामाशाह नौसर का आभार जताया।
यह जांच होने लगी अब नौसर में
सीबीसी, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, शुगर जांच, हार्ट अटैक की जांच, थायराइड जांच, सीआरपी जांच आदि अत्याधुनिक सुविधाएं पीएचसी नौसर में मरीजों के लिए उपलब्ध हो रही है।
भामाशाह सामाजिक सरोकार में रहते हैं सबसे आगे
इससे पहले भामाशाह समंदर सिंह नौसर ने अयोध्या राम मंदिर के लिए 51 लाख, नागाणा धाम ओरण भूमि पर वृक्षारोपण के लिए 11 लाख, जोधपुर एम्स के सामने राजपूत धर्मशाला में 51 लाख ऐसे अनगिनत सहयोग आप करते रहे हैं।
