बालोतरा। निकटवर्ती गांव कनाना में सरपंच चैन करण राठौड़ द्वारा गांव में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति आज करवाया जाएगा अनावरण। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पचपदरा विधायक अरुण चौधरी होंगे शामिल। साथ स्थानीय सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल सहित कई प्रमुख राजनेता एवं राजनीतिक दलों जुड़े पदाधिकारी भी होंगे शरीक।
कनाना सरपंच चैन करण राठौड़ ने कनाना गांव में मूर्ति के लिए नि: शुल्क जमीन आवंटित कर उसका पट्टा जारी किया है, उक्त भूमि पर ही आज 13 जनवरी 2025 के दिन संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति का है अनावरण कार्यक्रम।
कनाना सरपंच चैन करण ने आमजन को आमंत्रित किया है।
सनद् रहे इससे पहले सरपंच चैन करण राठौड़ ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की मूर्ति को गांव में स्थापित कर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई नेताओं की मौजूदगी में करवाया था लोकार्पण।
कनाना सरपंच की इस तरह संविधान सम्मत काम करने की सोच मानसिकता की आमजन में हो रही भूरी-भूरी प्रशंसा। साथ संविधान के प्रति प्रगाढ़ आस्था रखने वाले लोगों ने जताया आभार।
