
अब हर खबर होगी आपकी मोबाइल स्क्रीन पर.. बहुत आसान हुआ अब ख़बर भेजना.. जानें कैसे भेज सकेंगे आप कोई ख़बर?
CMS – Times4 Network
▫️▫️📃 मिडिया सूचना 📃▫️▫️

टेक्नोलॉजी। आज के समय में अपने परिवार, समाज, गांव, मोहल्ले, तहसील, जिले, शहर आदि विभिन्न छोटे-बड़े स्थानों पर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, सांगठनिक, बिज़नस मिटिंग्स आदि कई तरह के छोटे-बड़े आयोजन, समारोह, बैठकें आदि होते रहते हैं पर प्रींट मिडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इन सबकी खबरें लिमिटेड दायरे में ही प्रकाशित होती है, ऐसे में शेष तरह की सब ख़बरों को मिडिया में स्थान नहीं मिल पाता.. अब Times4 Network Team ने आपकी हर ख़बर को प्रकाशित कर जन-जन तक पहुंचाने का बिड़ा उठाया है इसमें आप अपने क्षेत्र की पल-पल की हर ख़बर को अपने मोबाईल से टाइप करके, दो अच्छे चौड़ाई वाले(Horizontal) फोटो के साथ नीचे दिए नंबर पर वाट्सएप कर दें,
हमारी CMS ऑफिशियल टीम प्राथमिकता से हर ख़बर को प्रकाशित कर जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।
WhatsApp 🇮🇳 +919414701131🏪
🌏 www.Times4network.com 🌏

ख़बरें भेजने के लिए वाट्स एप नंबर
WhatsApp only +919414701131