पाली। श्री क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की तीन दिवसीय वार्षिक कार्यशाला का आयोजन 4 से 6 जनवरी तक पाली जिले के सोजत में स्थित श्री एस एस पब्लिक स्कूल में हो रहा है।
कार्यशाला में गत वर्ष के कार्यों की समीक्षा सहित आगामी वर्ष की कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस कार्यशाला में प्रदेशभर से 65 सहयोगी भाग ले रहे है।

श्री क्षत्रिय युवक संघ के केन्द्रीय कार्यकारी रेवंत सिंह पाटोदा के निर्देशन में चल रही है ये तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला। जिसमें क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के उद्देश्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा-परिचर्चा होगी।