बाड़मेर। 25 जनवरी को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की 101वीं जयंती पर बाड़मेर स्थित आलोक आश्रम में नवनिर्मित स्मारक का लोकार्पण समारोह आयोजित होगा। समारोह का पोस्टर विमोचन आज आलोक आश्रम में संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर द्वारा किया गया। इससे पूर्व संघ के बाड़मेर संभाग के स्वयंसेवकों का स्नेहमिलन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर के निर्देशन में कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई एवं साथ ही स्वयंसेवकों को तदनुसार जयंती कार्यक्रम के निमित्त दायित्व सौंपे गए।

संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक कृष्ण सिंह रानीगांव ने बताया कि 25 जनवरी 2025 को दोपहर 12:15 बजे आयोजित होने वाले नवनिर्मित स्मारक लोकार्पण एवं जयंती समारोह के शुभ अवसर पर तनसिंह के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने लोग पहुंचेंगे बाड़मेर।
