INB एजेंसी रिपोर्ट। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरासत के संरक्षण के साथ विकास के मंत्र को क्रियान्वित करते हुए प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा रही है। वे आज भोपाल में आयोजित आठवें वैश्विक निवेशक सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि यह सम्मेलन भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सभी राज्यों का सहयोग महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने 2025 को उद्योग वर्ष घोषित किया है, इसलिए सम्मेलन के बाद भी निवेश और औद्योगिक विकास के प्रयास जारी रहेंगे।
इस सम्मेलन में साठ देशों के एक सौ से अधिक उद्योगपतियों ने भाग लिया।
